Surprise Me!

जान से मारने की धमकी वीडियो वायरल सीसीटीवी फुटेज

2020-11-16 1 Dailymotion

<p>जबलपुर के ग्वारीघाट थाना अंतर्गत आज बिल्डर शंकर गोस्वामी की हत्या का प्रयास विफल हो गया| स्तानीय कुख्यात अपराधी नीलू यादव राजेंदर यादव द्वारा शंकर पिछले 3 माह से 1 लाख के लिए लगातार धमाकिया दे रहा था| 2 बार हमला कर मारने के प्रयास भी किया जा चुका है| उन लोगो की प्रताड़ना से शंकर गोस्वामी ने 15 दिन पूर्व जहर का सेवन कर लिया था, जिसकी रिपोर्ट ग्वारीघाटथाना में की जा चुकी है| उसी बात को लेकर आज 12 बजे दोपहर नीलू यादव राजेन्द्र यादव अपने साथियों के साथ मिल कर शंकर के घर मे तलवार चाकू बकआ गुप्ति आदि से हमला कर घर के अंदर से 18500 रुपये भी लूट लिए मोहल्ले के लोग इक्कट्ठा हो जाने के कारण जान से धमकी देते हुए भाग गए| </p>

Buy Now on CodeCanyon