Surprise Me!

स्कूटी सवारों की खड़ी बस से हुई टक्कर, दोनों घायल

2020-11-16 4 Dailymotion

<p>शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव किवाना मोड़ पर स्कूटी सवार दो युवकों ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर 108 ऐंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्तपाल के लिए रेफर कर दिया है। शामली के पंजाबी कालोनी निवासी 26 वर्षीय निशांत पुत्र विपिन अपने पड़ोस के हीं संजीव के साथ स्कूटी पर सवार होकर सोमवार को अपनी बहन के घर पर भैया दूज की कोथली लेकर बड़ौत जा रहे थे। जैसे हीं स्कूटी सवार क्षेत्र के गांव किवाना मोड़ के निकट पहुंचे तो स्कूटी असंतुलित होकर सड़क के किनारे खड़ी बस से टकरा गई। स्कूटी के बस से टकराने पर स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना 108 ऐंबुलेंस को दी। सूचना पर ऐंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon