Surprise Me!

Nitish Cabinet: नीतीश कुमार पर बधाई के बहाने तेजस्वी और चिराग का तीखा वार

2020-11-17 78 Dailymotion

बिहार की कमान नीतीश कुमार सातवीं बार संभाल चुके हैं. सोमवार को नीतीश कुमार बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली. इसके साथ 14 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. मंगलवार यानी 17 नवंबर को नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक करेंगे. वहीं नीतीश कुमार को बधाई देते हुए तेजस्वी और चिराग ने निशाने बाजी की है. उन्हेंने CM नीतीश को कुर्सी का मोह छोड़ जनता के लिए काम करने की सलाह भी दी है. <br />#Nitishkumar #Chiragpaswan #Tejaswiyadav

Buy Now on CodeCanyon