इस गांव में कोरोना के बाद अब इस वजह से जा रही लोगों की जान<br />#corona ke baa #is wajah se #ja rahi #logo ki jaan <br />उन्नाव डेंगू के प्रकोप से सिकंदरपुर गांव के लोग पीड़ित है। यहां कोरोना से ज्यादा डेंगू से पीड़ित की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी प्रशासन की आंखें नहीं खुल रही है। गांव निवासी हरिशंकर ने बताया कि गांव की नालियां बंद बजा रही है मौतों के बाद ही प्रशासन की तरफ से साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।