Surprise Me!

बाइक सवार दबंग शराबी युवकों ने रिक्शा चालक को बेल्टों से पीटा,कैमरे में कैद हुई मारपीट

2020-11-17 9 Dailymotion

महोबा की छतरपुर सड़क पर बेल्टों से मार खाता यह रिक्शा चालक है इसका कसूर सिर्फ इतना है कि दबंग बाइक सवारों के हॉर्न बजाने पर जल्दी किनारे नही हो पाया फिर क्या था बाइक सवार युवकों ने पहले उसके रिक्शे में टक्कर मारी और जब मन नही भरा तो उसे बीच रास्ते रोककर उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। यह मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के मदीना मस्जिद के पास का है। पीड़ित रिक्शा चालक साबिर बताता है कि वह अपना रिक्शा चलाकर लवकुश रोड से आ रहा था तभी बाइक सवार तीन युवको हॉर्न बजाते हुए मेरे रिक्शे में टक्कर मार दी और गाली गलौच करते हुए निकल गए। मगर जब वह आगे पहुंचा तो तीनों ने उसे बीच सड़क रोक लिया इससे पहले वह कुछ समझ पाता तीनों युवकों ने रिक्शा चालक को मारना पीटना शुरू कर दिया। तीनो युवक शराब के नशे में बताये जा रहे है। तीनों युवकों ने बेल्टों से रिक्शा चालक को पीटा और रिक्शा चालक अपनी गलती पूछता रहा। दबंग शराबी युवकों की यह करतूत कैमरे में भी कैद हो गई। वहीं रिक्शा चालक को पीटता देख स्थानीय लोगो ने उसे बचाया। दबंग रिक्शा चालक को धमकाते हुए बाइक से फरार हो गए।

Buy Now on CodeCanyon