Surprise Me!

मंदसौर: बकरा चोरी के चक्कर में बालक की हत्या की, तीन हत्यारें गिरफ्तार

2020-11-17 1 Dailymotion

<p>मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाबला गुर्जर गांव में कालू सिंह नाम का बालक अपनी बकरियों को चराने जंगल में गया हुआ था कि कुछ गांव के लुटेरे युवकों ने योजनाबद्ध तरीके से कालू सिंह द्वारा चराई जा रही बकरा-बकरी को जिसमें एक चितकबरा बकरा को चुरा कर बेचने की योजना बनाई। जब कालू जंगल में बकरा-बकरी को चरा रहा था कि इन लुटेरों ने बकरा चुराने वाले आरोपीयो ने कालू सिंह नामक मासूम बच्चे की जान ले ली। आरोपी संजय उर्फ संजू मेघवाल निर्मल मेघवाल ढाबला गुर्जर द्वारा मृतक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपीयो द्वारा बकरे को ले जाकर बेचने की योजना राजेंद्र उर्फ राजु खटीक हाल मुकाम गेलाना को 3500 रुपये में देने की बात हुई थी। इस अंधे कत्ल का खुलासा शामगढ पुलिस ने 3 दिनो में तीनों आरोपियों को पकडकर कर विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीकृत कर किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon