Surprise Me!

निजी स्कूल संचालकों का सरकार पर बेरुखी का आरोप

2020-11-17 4 Dailymotion

<br /><br />दिया दो दिन का अल्टीमेटम<br /><br />मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे चक्काजाम<br />शहीद स्मारक पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां<br /><br />फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान के बैनर तले निजी स्कूल के संचालक और शिक्षकों का धरना आठवें दिन भी लगातार जारी रहा। आज प्रदेश के विभिन्न जिलों से निजी स्कूल संचालक भी धरने में शामिल हुए और सरकार को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सरकार ने दो दिन में उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो वह पूरे प्रदेश में चक्काजाम करेंगे और आंदोलन को और तेज करेंगे। निजी स्कूल संचालकों ने इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे जाने की मांग भी की । उनका कहना था कि स्कूल शिक्षा को धंधा कहने वाले अपने बयान को लेकर उन्हें माफी मांगनी चाहिए। गौरतलब है कि ५ नवंबर से शहीद स्मारक पर निजी स्कूल संचालकों का धरना जारी है। फोरम की प्रवक्ता हेमलता शर्मा और सीमा शर्मा १० नवंबर से आमरण अनशप पर बैठी हैं। स्कूल संचालकों ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार एेसा हुआ है कि जब प्रदेश के ५० हजार निजी स्कूलों के ११ लाख शिक्षकों और कर्मचारियों को काली दीवाली मनाने पर मजबूर होना पड़ा। निजी विद्यालयों को ेलकर सरकार का रवैया बेहद निराशाजनक है जिससें उनमे ंरोष व्याप्त है।

Buy Now on CodeCanyon