Surprise Me!

जयसिंहपूरा में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या का CCTV आया सामने, आरोपी ने पीछे से किया गले पर वार

2020-11-17 21 Dailymotion

<p>उज्जैन। जयसिंह पूरा में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या का CCTV आया सामने, आरोपी ने पीछे से किया गले पर वार। उज्जैन के जयसिंह पूरा इलाके में स्थित देशी शराब दुकान में रविवार को युवक रोहित माली की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या का CCTV सामने आया है जिसमें साफ़ दिखाई दे रहा है की लाल टी शर्ट में खड़ा आरोपी चाकू निकालता है और धोखे से रोहित माली के गले पर वार कर भाग जाता है। इसी दोरान रोहित भी अपने गले को सँभालते हुए घर की और जाता है। हालांकि जिला चिकित्सालय ले जाते समय रोहित माली की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है की आरोपी और मृतक में पुराना विवाद भी था इसी बात को लेकर आरोपियों ने चाकू से गले पर वार कर दिया। मामले में थाना महाकाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। </p>

Buy Now on CodeCanyon