Surprise Me!

रिटायर्ड सैन्य अधिकारी के घर 10 लाख से ज्यादा की चोरी, बेटे की शादी के लिये रखी नगदी ओर जेवर ले गए

2020-11-18 2 Dailymotion

<p>रिटायर्ड सैन्य अधिकारी के घर 10 लाख से ज्यादा की चोरी, बेटे की शादी के लिये रखी नगदी ओर जेवर ले गए बेटे की शादी के लिए खरीदी करने बाजार गए परिवार के सूने मकान में से चोर 10 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी, सोना और चांदी के आभूषण ले गए। अभिलाषा में रहने वाले मनोहरलाल बडोलिया मंगलवार दोपहर में एक से 5:00 के बीच बाजार में खरीदी करने के लिए गए हुए थे। बाजार से खरीदी करके जब वापस लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा देखकर वे दंग रह गए । घर के पीछे खाली मकान की छत से चोरों ने उनके घर में प्रवेश किया और घर के अलमारी में रखे ढाई लाख नगद 12 तोला सोने के जेवर और ढाई किलो चांदी चोरी करके रफूचक्कर हो गए। चोर छत के दरवाजे को तोड़कर घर में घुसे थे बताया जा रहा है कि चोर सिल्वर कलर की फोर्ड कार से आए थे। जिनमें एक महिला और 4 पुरुष शामिल है। मनोहर लाल के बेटे की 29 नवंबर को शादी है इसी की खरीदी के लिए वे बाजार गए हुए थे चोर शादी के लिए सिलवाए कपड़े साड़ियां और अन्य सामान भी बटोर कर ले गए।</p>

Buy Now on CodeCanyon