Surprise Me!

सरकार हमारी जान लेना चाहती है - बाहुबली विधायक विजय मिश्रा

2020-11-18 7 Dailymotion

सरकार हमारी जान लेना चाहती है - बाहुबली विधायक विजय मिश्रा<br />#Sarkar mujhe #marna chahti hai #Vidhayak #Vijay Mishra <br />मिर्ज़ापुर पूर्व सभासद से रंगदारी मांगने के मामले में भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की कोर्ट में पेशी हुई।बाहुबली विधायक ने कहा सरकार मेरी हत्या करना चाहती है।मामले में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा। जिला कचहरी में मुख्यं न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में भदोही के बाहुबली विधायक की पेशी हुई।विंध्याचल के पूर्व सभासद अवनीश मिश्रा ने बाहुबली विधायक पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है।इसी मामले में आज आगरा से विधायक विजय मिश्रा को मिर्ज़ापुर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया गया था।उन्हें भारी सुरक्षा में मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन में रख्खा गया था।वहां से कचहरी में कोर्ट लाया गया जहां पर उनकी पेशी हुई।कोर्ट से बाहर निकले के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विजय मिश्रा ने कहा सरकार मेरी हत्या करना चाहती है।

Buy Now on CodeCanyon