Surprise Me!

आम रास्ते पर अबैध रूप से किये गए कब्जे को लेकर मोहल्ले के लोग बैठे अनसन पर

2020-11-18 29 Dailymotion

आम रास्ते पर अबैध रूप से किये गए कब्जे को लेकर मोहल्ले के लोग बैठे अनसन पर<br />#Aam raste par #Avaidh roop se kabza #Log baithe ansan par<br />ललितपुर। आम रास्ते पर दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे की कई बार शासन प्रशासन से शिकायत करने के बाद जब सुनवाई नहीं हुई तो मोहल्ले वासी घंटाघर के मैदान पर धरने पर जा बैठे। जहां उन्होंने धरने पर बैठकर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पिसनारी बाग का है। मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्ला पिसनारी बाग में आम रास्ते पर सुरेश पुत्र रूपलाल कुशवाहा के साथ रामस्वरूप पुत्र हरनारायण कुशवाहा निवासी पिसनारी बाग और रामचरन राठौर पुत्र रामदास राठौर निवासी रामनगर द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है । जब मोहल्ले वासियों ने दबंगों की इस हरकत का विरोध किया तो दबंगों ने दादागिरी कर मोहल्ले वासियों को धमकी दी। जिसके बाद समस्त मोहल्ला वासी लेखपाल से लेकर जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री स्तर तक कई बार ज्ञापन देकर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक उक्त आम रास्ते पर अवैध निर्माण नहीं रुकवाया गया है जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं । जब कई बार ज्ञापन देने के बाद शासन प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण के संबंध में कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तब आक्रोश में आकर मोहल्ला वासी घंटाघर के मैदान पर अनशन पर बैठ गए और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

Buy Now on CodeCanyon