Surprise Me!

शराब पीने से किया मना तो दबंगों ने मारपीट कर मचाया उत्पात

2020-11-18 5 Dailymotion

शराब पीने से किया मना तो दबंगों ने मारपीट कर मचाया उत्पात<br />#Sarab pine se kiya mana #dabango ne machaya utpat<br />ललितपुर। अस्पताल परिसर में मरीज के तीमारदारों द्वारा खुलेआम शराब पार्टी कर रहे दबंगों को मना करने पर उनकी खुली गुंडागर्दी सामने आई है। तीमारदारों को शराब पीने से मना करने पर दबंगों ने अस्पताल स्टाफ के साथ जमकर मारपीट कर उत्पात मचाकर तोड़फोड़ की । हाल ही में ताजा मामला थाना मड़ावरा के स्थानीय कस्बा स्थित मड़ावरा सीएचसी की है। मिली जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा में इलाज के लिए 17 नबम्बर को रात्रि करीब 09:00 भर्ती 21 बर्षीय मरीज कौशलेन्द्र राजा पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गौना कुषमाण थाना सोजना के भाई दुर्गेन्द्र प्रतापसिंह लेकर आये थे । जहां अस्पताल प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। जिसके बाद मरीज के तीमारदार दुर्गेन्द्र प्रतापसिंह अपने 20 से 30 अज्ञात लोगों के साथ वहीं दारू पार्टी करने लगे। जिस पर वहां तैनात फार्मासिस्ट राजेन्द्र नामदेव ने ऐसा न करने की हिदायत दी । इस पर दुर्गेन्द्र प्रतापसिंह के साथ उनके लोगों ने फार्मासिस्ट राजेन्द्र नामदेव एवं वॉर्डवाय कामेश जोशी के साथ जमकर मारपीट की और गाली गलौच भी की । इतना ही नहीं सभी दबंग उसको घसीटते हुये कमरा नं0-12 में ले आये जहां सभी उसको फिर मारा और वहाँ पर रखी।

Buy Now on CodeCanyon