इस वजह से पिता ने पुत्र पर लगाए गंभीर आरोप<br />#Is wajah se #Pita ne #Putra par #lagaye yah aarop <br />महोबा में जमीन रिस्तों से भी ज्यादा कीमती हो गई,एक व्यक्ति ने अपने पिता की जमीन धोखाधड़ी कर अपनी पत्नी के नाम करा दी और कुछ दिनों बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी !वृद्ध पिता ने अपने ही बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस करतूत की शिकायत को लेकर दर-दर भटक रहा है ! आज डीएम और एसपी की चौखट पर पहुंच न्याय की गुहार लगाई है । बुंदेलखंड के महोबा स्थित अंबेडकर पार्क में 110 वर्ष के बुजुर्ग पिता की बेबसी और लाचारी को देखकर आप हैरान और परेशान हो जाएंगे ! दरअसल यह पिता किसी दबंग या साहूकार की प्रताड़ना से परेशान नहीं है बल्कि इसे इसी के छोटे बेटे ने धोखाधड़ी का शिकार बनाया है और आज यह मजबूरन उम्र के अंतिम पड़ाव पर आला अधिकारियों की चौखट पर शिकायती पत्र लेकर बेटे की करतूत बयां कर रहा है !