Surprise Me!

प्रचीन सिक्कों का निरीक्षण करने पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम

2020-11-18 24 Dailymotion

प्रचीन सिक्कों का निरीक्षण करने पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम<br />#prachin sikko ka #nirikshan #karne pahuchi Team<br />शामली में एक किसान के खेत में खुदाई के दोरान प्राचीन सिक्कों की खबर फैले के बाद लखनऊ से पुरातात्विक विभाग की टीम शामली पहुंची है। जहां पुरातात्विक विभाग के अधीक्षण डी.बी.गरनक शामली एसडीएम ओर खनन अधिकारी के साथ थानां झिंझाना क्षेत्र के गांव खेड़ीखुसनाम में निरीक्षण के लिए पहुँचे। वही किसान के खेत से टीम को निरीक्षण के दौरान ऐसा कुछ नही मिला है जिससे सोने चांदी के सिक्के मिलने की पुष्टि की जा सके। वही किसान के खेत से खुदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्कों के मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वही पुरातात्विक विभाग की टीम निरीक्षण के बाद खाली हाथ वापस लौट गयी है।<br />

Buy Now on CodeCanyon