छठ पूजा की तैयारी को लेकर डीएम रविंद्र कुमार ने दिया निर्देश<br />#Chhath puja #Chhath parv #taiyari #Dm ne diye nirdesh<br />उन्नाव लोक आस्था का पर्व छठ पूजा की तैयारी को देखने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के साथ गंगा तट पर पहुंचे। जहां उन्होंने आनंद घाट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छठ पर्व पूरी सात्विकता और आत्मिक शुद्धि के साथ मनाया जाने वाला पर्व है। यइ पर्व सामाजिक समरसता का भी पर्व है।