Surprise Me!

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को बताई गई यह बात

2020-11-19 6 Dailymotion

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को बताई गई यह बात<br />#mission shakti #chhatrao ko batai gyi yah baat <br />उन्नाव महिलाओं, बेटियों और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रयास हेतु चलाये जा रहे 'मिशन शक्ति' के तहत गंगाघाट पुलिस द्वारा द्वारिका मोहिनी महिला इंटर कॉलेज गंगाघाट में महिला जागरूकता के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में स्कूल के स्टाफ व छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के विषय में जागरूक किया गया तथा 1090, 112,181, 1076 आदि हेल्पलाइन नम्बरों एवं यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

Buy Now on CodeCanyon