Surprise Me!

घर मे लटकता मिला नाबालिग लड़की का शव

2020-11-19 5 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी: थाना मितौली अंतर्गत ग्राम रन्नूपुर में एक नाबालिग 15 वर्षीय किशोरी का शव घर में ही लटकता मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गयी। पीएम में भी हैंगिग आया है। ग्राम रन्नूपुर थाना मितौली में जगतपाल पुत्र झब्बू लाल की नावालिग 15 वर्षीया पुत्री प्रियांशी का शव उन्ही के घर में उसी के छप्पर की बड़ेरी से लटकता मिला।मृतका के पिता के अनुसार वह और उनके और बच्चे खेत में गेहूं वोने गये थे उनकी पत्नी भाईदूज पर मायके गयीं थीं। अकेली प्रियांशी ही घर में थी।जब वह खेत से बापस घर लौटे तो प्रियांशी का फांसी से लटकता शव देखकर हैरान रह गये।</p>

Buy Now on CodeCanyon