बंथरा जहरीली शराब घटना पर बोले पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर<br />#bnthra sarab kand par #bole #police comissinor #Dk thakur <br />लखनऊ बंथरा थाना अंतर्गत जहरीली शराब कांड पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश जारी है। इस मौके पर उन्होंने बंथरा थाना परिसर का निरीक्षण किया। साफ सफाई के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होने वाली घटनाओं को दर्ज कर कार्रवाई करें।<br />