Surprise Me!

क्राइम ब्रांच व थाना सिविल लाइन कोतवाली को मिली बड़ी सफलता

2020-11-19 1 Dailymotion

क्राइम ब्रांच व थाना सिविल लाइन कोतवाली को मिली बड़ी सफलता<br />#Crime branch #police team #kotwali #safalta<br />जनपद मुजफ्फरनगर में क्राइम ब्रांच व थाना सिविल लाइन कोतवाली की संयुक्त टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी की जिसमें पुलिस को मौके से भारी मात्रा में मोटरसाइकिलो पार्ट्स बरामद किए हैं पुलिस ने मौके से 2 आरोपीयों को भी गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार है, मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आर्य समाज रोड का है जहां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सोनू नाम का मोटरसाइकिल मिस्त्री जो कि कबाड़ का भी काम करता है चोरी की मोटरसाइकिल खरीद कर काटने का काम करता है जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम में थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर छापेमारी की तो पुलिस को मौके से भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के इंजन टायर व अन्य उपकरण बरामद की है पुलिस ने दुकान से भारी मात्रा में मोटरसाइकिल पार्ट्स को कब्जे में लेकर दुकान पर सील लगा दी है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है गौरतलब है कि जनपद में पिछले काफी समय से भारी मात्रा में वाहन चोरी हो रहे थे जिससे वाहन चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था और आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो जाते थे इस छापेमारी के बाद पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में कमी आने की संभावना है इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा

Buy Now on CodeCanyon