<p>भरथना में आज उत्पादन मंडी समिति किसान सभा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भरथना के द्वारा धरना दिया गया। इस मौके पर मुकुट सिंह ने बताया है कि सरकार द्वारा जो किसानों के ऊपर बिल पारित किया गया था उससे किसानों का हित नहीं हो पा रहा है। आज भी किसानों को आढ़ती लूट रहे हैं। चुनाव के टाइम पर तो सरकार डेढ़ गुना करने की बात कर रही थी लेकिन आज किसान भुखमरी की कगार पर है। </p>