डीएम और एसपी का अचानक शराब ठेके पर निरीक्षण, बना अफरा-तफरी का माहौल<br />#Dm aur sp ne kiya #Achanak #Sarab theke ka nirikshan<br />उन्नाव. डीएम और एसपी ने आज शराब ठेका का निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने स्टॉक को भी देखा निरीक्षण के दौरान शराब व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल था।