शराब की दुकानों पर पुलिस की छापेमारी<br />#Sarab ki dukan par #Chhapemari #police <br />जनपद मुजफ्फरनगर में शासन के आदेश पर शराब की दुकानों में होलसेल के गोदामों पर जिला प्रशासन की जबरदस्त छापेमारी जारी है जनपद में शासन के आदेश पर जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा शराब की दुकानों पर छापेमारी के लिए 6 टीमें बनाई गई है जो लगातार शराब की दुकानों का निरीक्षण कर रही है शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पुलिस बल के साथ थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित शराब के थोक के एफ एल टू के गोदामो पर छपेमारी की जहां से उन्होंने शराब के सैंपल भरे यही नहीं पूरे जनपद भर में पुलिस विभाग का जबरदस्त चेकिंग अभियान जारी है इसमें खतौली बुढाना जानसठ पुरकाजी आदि स्थानों पर शराब की दुकानों का जबरदस्त तरीके से निरीक्षण किया गया