Surprise Me!

तंगी से दो मौत, इलाज न हो पाने पर उठाया कदम

2020-11-22 17 Dailymotion

सरकार की योजनाओ को अधिकारी किस कदर कागजो पर उतार बाहबाही लूटने बाले अधिकारियो के सामने आर्थिक तंगी और बीमारी से एक दम्पति ने मौत को गले लगा लिया घटना की जानकारी होनें पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| घटना के पीछे आर्थिक तंगी भी मुख्य कारण बताया जा रहा है| पति पत्नी की अचानक आत्महत्या के चलते ग्राम में हड़कंप मच गया बही पति पिछले कई महीनो से बीमार था और एक बेटा और बेटी भी उसी कंधो पर भार था लेकिन गरीबी और मज़लूमी के आगे लाचार माता पिता ने आखिरखार जान दे दी है बही पूरी घटना 19 तारीख की होने के बाद जिले के अफसर मीडिया को मामले से बरगलाते रहे और बाइट देने को लेकर चक्कर लगाते रहे लेकिन आखिर कार आज मामले पर पुलिस अधीक्षक अनिल मिश्रा ने चुप्पी तोड़ी और सोसल मीडिया पर अपनी बाइट को बायरल कर दी गयी लेकिन जिले सम्बेदनहीन अफसरों को लेना देना क्या है एसपी रटे रटाये बयान साथ पोस्टमार्टम की कार्यबाही होने की पुस्टि कर मामले से इति श्री जरूर कर ली है लेकिन अनाथ हुए उनके दोनों नाबालिकों पर जिले अफसरों की नजर अभी तक नहीं पहुंची है<br />बीओ -थाना क्षेत्र के ग्राम बमियारी निवासी 45 वर्षीय अटल बिहारी पुत्र मिश्री लाल नें घर से लगभग 200 मीटर दूर नीम के पेंड में फंसी पेंड में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| बीमारी से तंग आकर ग्रामीण दम्पत्ति नें फांसी का फंदा डालकर मौत को गले लगा लिया| उसकी पत्नी नीरज नें घर के बरामदे में दुपट्टे से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया| मृतक के बेटे पंकज नें बताया कि उसके माता-पिता बीमार चल रहे थे| जिससे उनका इलाज चल रहा था| आर्थिक तंगी के कारण इलाज भी ठीक से नहीं हो पा रहा था और घर में दो जून की रोटी के भी लाले थे| जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया| मृतक के एक 14 वर्षीय पुत्र पंकज और 5 वर्षीय बेटी प्रांची है|

Buy Now on CodeCanyon