Surprise Me!

5248 साल के कंस वध की तैयारी हुई पूरी

2020-11-22 4 Dailymotion

5248 साल के कंस वध की तैयारी हुई पूरी<br />#5248 saal ke #kansh vadh ki taiyari hui puri <br />मथुरा। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कंस मेले का आयोजन किया जायेगा। कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार लोगों की संख्या को सिमित रखा गया है। कंस मेले को लेकर चल रही तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी है। इस बार 5248 साल के कंस वध मेले का आयोजन किया जायेगा। कोरोना 2019 की गाईडलाइन के अनुसार परम्पराओं का पालन करते हुए कंस वध मेले का आयोजन होगा। प्रेस वार्ता में श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश जी पाठक द्वारा विचार व्यक्त किये गये। इस बार जहां देश में कई बड़े-बड़े कार्यक्रम नहीं हो पाये और जिला प्रशासन द्वारा हमारी समाज के इस मेले को कोरोना वायरस की गाइड लाइन के अनुसार अनुमति प्रदान की है और इस अनुमति के अनुसार इस वर्ष कोई शोभा यात्रा नहीं निकलेगी और गाईड लाइन के अनुसार ही मेला सम्पन्न होगा और यह मेला दिनांक 22 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 26 नवम्बर, 2020 तक चलेगा। सर्व प्रथम 22 नवम्बर को प्रातः 10 बजे पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर गौचारण लीला का आयोजन होगा और सांयकाल 4 बजे गोपाल बाग पुराने बस स्टैण्ड पर ठाकुर जी गौ चराने के लिए जायेंगे और यह लीला करके ठाकुर जी पुनः वापिस आयेंगे और दिनांक 23 नवम्बर 2020 को सांय 7 बजे पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा

Buy Now on CodeCanyon