Surprise Me!

मेयर आगरा ने जिला प्रशासन से शादियों में तय सीमा 200 ही रखनी की मांग की

2020-11-23 1 Dailymotion

<p>आगरा ब्रेकिंग आगरा प्रशासन की नई गाइडलाइंस के बाद शादी वाले घरों में बढ़ी बेचैनी। शादी आयोजको ने फोन कर मेयर से लगाई गुहार। मेयर आगरा ने जिला प्रशासन से शादियों में तय सीमा 200 ही रखनी की मांग की। मेयर बोले शादी के कार्ड से लेकर हलवाई और बैंड वालो को फाइनल कर चुके है लोग, आगरा नई गाइडलाइंस का हुआ पालन तो लोगो मे बढ़ सकता है आक्रोश, 15 दिसम्बर तक नई गाइडलाइंस न लागू करने की मांग की। कोरोना काल के बाद पटरी पर आए शादी से जुड़े व्यापारियों के परिवार का भी जिला प्रशासन रखे ख्याल।</p>

Buy Now on CodeCanyon