Surprise Me!

शिमला: खाई में गिरी बेकाबू बोलेरो, दो लोगों की मौत, सात घायल

2020-11-23 12 Dailymotion

शिमला। हिमाचल प्रदेश में उपमंडल शिमला ग्रामीण के थाना ढली में एक बोलेरो के खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, बोलेरो ठियोग के धर्मुपर से धामी शादी में बारातियों को लेकर जा रही थी, लेकिन सुबह करीब 4ः30 बजे बसंतपुर के पास बलदेयां के स्वांक्यार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की वजह तेज गति और लापरवाही माना जा रहा है। गाड़ी में चालक समेत नौ लोग सवार थे। मृतकों की पहचान तिलक राम (48) पुत्र तुलाराम निवासी परलोग करसोग तथा चमन लाल (34) पुत्र यशपाल कंडी धर्मपुर ठियोग के तौर पर हुई है। नागरिक अस्पताल सुन्नी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon