Surprise Me!

थाना पचदेवरा में धड़ल्ले से हो रहा बालू खनन, प्रशासन का बिल्कुल डर नहीं

2020-11-23 1 Dailymotion

<p> हरदोई: थाना पचदेवरा के अंतर्गत ग्राम सभा फतेहपुर मजरा बहरमापुर में धड़ल्ले से प्रधान प्रमोद यादव खुल्लम-खुल्ला करार है बालू खनन प्रशासन का बिल्कुल डर नहीं| खुफिया मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पचदेवरा पुलिस एसआई गंगारामपुर फुल फोर्स समेत मौके पर पहुंचे और मौके पर बालू भरी ट्राली कब्जे में की मौके पर ट्रैक्टर नहीं था| पुलिस ने ट्रैक्टर दूसरा तलाश किया और ट्राली को थाना पचदेवरा लेकर चल दिए अचानक रास्ते में आमतारा के पास ट्राली का बैरिग टूट गया और कुछ बालू रोड पर बिखर गया प्रधान को कोई प्रशासन से बिल्कुल डर नहीं क्योंकि पुलिस पैसा ले देकर मामला रफा-दफा कर देती है बरहमापुर में बालू के इतने बड़े-बड़े गड्ढे हुए हैं| जिसमें आए दिन पशुओं की मौत होती है प्रधान को इसका जरा भी ख्याल नहीं है जो मरे मर जाने दो अपना काम बनने प्रधान अपनी घोर दबंगई पर उतारू हैं जिससे ग्रामीण काफी परेशान रहते हैं क्योंकि किसी ग्रामीण का जानवर गड्ढे में गिर जाए और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है लेकिन प्रधान का इस तरफ बिलकुल ध्यान नहीं हैं| </p>

Buy Now on CodeCanyon