Surprise Me!

माखी कांड एक बार फिर आया चर्चा में

2020-11-23 7 Dailymotion

माखी कांड एक बार फिर आया चर्चा में<br />#makhi kand #is wajah se #fir charche me <br />उन्नाव उन्नाव का बहुचर्चित है माफी पांडे एक बार फिर चर्चा में आ गया जब पुलिस की तरफ से ड्राइवर ने धमकी दी है अपने शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि विगत 18 नवंबर को उन्हें धमकी मिली है। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने कहा कि शिकायत मिली है। जांच सीओ सफीपुर को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Buy Now on CodeCanyon