Surprise Me!

भाई के साथ खरीदारी कर बाइक से लौट रही किशोरी के साथ छिनैती व मारपीट

2020-11-24 9 Dailymotion

<p>प्रयागराज/मेजा- भाई के साथ खरीददारी कर बाजार से लौट रही बाइक सवार युवती के साथ पांच बाइक सवार उचक्कों ने मारपीट करते हुए छिनैती शुरू कर दी विरोध के साथ शोर मचाने पर उचक्को ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे घर वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी ! मेजा थाना क्षेत्र के मटीही गांव निवासी राजेश तिवारी की बेटी अंजलि तथा पुत्र आलोक बाइक पर सवार होकर सोमवार की शाम खरीदारी करने सिरसा बाजार गए थे खरीदारी कर घर लौटते समय जैसे ही वह रामनगर के डोरवा मोड़ पर पहुंचे थे कि पीछे से दो बाइक पर सवार पहुंचे पांच लोग सामने आकर बाइक रोक और मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान अंजलि के पास रहा 50,000 नगद तथा दो मंगलसूत्र एवं एक सोने की चेन छीन ली विरोध करने और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले ! घटना की जानकारी होते ही मौके पर घर वालों ने पुलिस को सूचना दी ! सूचना मिलते ही सिरसा चौकी प्रभारी हरगोविंद सिंह के साथ पीआरवी पुलिस 131 की टीम मौके पर पहुच गई।</p>

Buy Now on CodeCanyon