Surprise Me!

मंदिर में राम धुन बजते समय आप किसिंग सीन फिल्माएंगे तो भावनाएं तो आहत होंगी : नरोत्‍तम मिश्रा

2020-11-24 2 Dailymotion

OTT प्लेटफॉर्म पर हिन्दू आस्था का अपमान क्यों? वेब सीरीज में कब तक चलेगा एंटी हिन्दू एजेंडा? इन मुद्दों पर मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा, मध्य प्रदेश में इसकी शूटिंग कांग्रेस की सत्ता के दौरान हुई थी. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म लगातार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता परोस रहा है. जब मंदिर में राम धुन बज रही हो और वहां आप किसिंग सीन फिल्माएंगे तो धार्मिक भावनाएं तो आहत होंगी ही. मैंने इस विषय में अपने विधिक अधिकारियों से जांच करने को कहा है. अभी सारे विकल्प खुले हुए हैं लेकिन अभी हम विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश की एक सीमा है. लव जिहाद की तरफ ले जाने वाले हर कदम के हम विरोधी हैं. मैं संभवतः इस मुद्दे पर कल बैठक करूंगा, जिसमें तय किया जाएगा कि क्या करना है.#वेब_सीरीज_विवाद #DeshKiBahas

Buy Now on CodeCanyon