Surprise Me!

वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' पर बढ़ा बवाल, Netflix के 2 अफसरों पर मुकदमा

2020-11-24 54 Dailymotion

फिल्ममेकर मीरा नायर की वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) पर कई लोग लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगा रहे हैं. इस वेब सीरीज में मंदिर में अश्लील सीन फिल्माने के ऊपर भी आपत्ति जताई गई है. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस वेब सीरीज में ईशान खट्टर और तब्बू के बीच रोमांस दिखाया गया है. ईशान इस वेब सीरीज में मान कपूर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि तब्बू सईदा बाई के रोल में हैं. ये सीरीज विक्रम सेठ के उपन्यास 'ए सूटेबल बॉय' पर आधारित है. <br />#ASuitableBoy #WebSeries #NetFlix

Buy Now on CodeCanyon