2 साल बाद खिले मां-बाप और परिजनों के चेहरे<br />#2saal baad khile #parijano ke chehre #Yah hai mamla <br />ललितपुर। सोशल मीडिया की ताकत एक बार फिर उस समय उभर कर सामने आई जब ललितपुर शहर के रिसाला मंदिर के पास थी करीब सवा 2 वर्ष पहले अपने घर से अचानक गायब हुए बच्चे का पता एक स्वयंसेवी संस्था को चला। मामला संज्ञान में आने के बाद स्वयंसेवी संस्था के कार्यकर्ताओं ने पुलिस और परिजनों से संपर्क साधा और बच्चे को दिल्ली से ललितपुर तक आने में मददगार साबित हुई। करीब सवा 2 वर्ष पूर्व 2 जुलाई को अपने घर में सोते समय अचानक गायब हुए 4 वर्षीय राज कुशवाहा का पता सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल वीडियो से पता चली । फेसबुक पर 23 अक्टूबर 2020 को दिल्ली से एक एएसआई अमर सिंह द्वारा एक वीडियो तथा पोस्ट शेयर करके लगभग 8 वर्षिय बालक को उसके परिवार से मिलाने का अनुरोध किया गया था।<br />