किसानों को लेकर सीएम का फरमान कुछ और, मगर यह है हकीकत<br />#kishano ko lekar #Cm ka farman kuch aur #hakikat kuch aur<br />उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी भी कीमत पर किसानों का अहित न होने का फरमान अधिकारियों को सुना चुके है मगर उनके अधिकारी बिचौलियों का हित साधने में जुटे हुए है । बाराबंकी में किसान लगातार रईस मिलर्स और अधिकारियों के बीच साँठगाँठ का आरोप लगाते रहे है । आज जो दिखा वह किसानों के इस आरोप को मजबूत करता ही है साथ ही मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियाँ भी उड़ाने की बात को भी बल देता है क्योंकि यहाँ एक रेस्टोरेन्ट के बन्द कमरे में जिले के खाद्य विपणन अधिकारी रईस मिलर्स के साथ गोपनीय बैठक करते दिखाई देते है और जब यह बैठक कैमरे में कैद हुई तो वह बहाने बनाते हुए कहा कि यहाँ एक बर्थडे पार्टी चल रही है लेकिन जब किसान वहाँ पहुँच गए तब कहा कि धान की गुणवत्ता को लेकर राइस मिलर्स के साथ मीटिंग कर रहे है । कुछ भी हो लेकिन पल पल बदलते बयानों से एक बात तो साफ है कि दाल में कुछ काला जरूर है ।