रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीजेपी नेत्री श्रीवास्तव पर हमले का मामला सामने आया है। बीजेपी की पूर्व महिला जिला अध्यक्ष व बीजेपी से सदर विधानसभा प्रत्याशी रही अनीता श्रीवास्तव की गाड़ी पर दबंगो ने न सिर्फ हमला बोला, बल्कि ड्राइवर से असलहे के दम पर मारपीट की और बीजेपी नेत्री से भी धक्का-मुक्की कर जान से मारने की धमकी दी। बीजेपी नेत्री ने थाने दबंगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बीजेपी नेत्री की तहरीर के आधार पर आरोपियों की पहचान के लिए टीमें गठित की हैं।<br /><br />