नई दिल्ली। बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद भी सत्ता को लेकर जद्दोजहद जारी है। इस बीच मंगलवार को बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खुलासे के बाद सियासी गलियारे में बवाल मच गया है। सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें फोन कर एनडीए विधायकों को तोड़ने और सरकार गिराने की बात की। सुशील मोदी के इस आरोप को अब एनडीए विधायक ललन पासवान का भी समर्थन मिला है। ललन पासवान ने अपने एक बयान में कहा कि लालू यादव ने उन्हें भी फोन कर मंत्री पद का प्रलोभन दिया था।<br /><br />