आम लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने निकाली रैली<br />#Aam logo ke liye #Police ki #jagruk #Raili <br />ललितपुर। माह नवंबर सड़क सुरक्षा माल के रूप में मनाया जाता है जिसके तहत यातायात विभाग द्वारा एक सप्ताह तक कई कार्यक्रमों का आयोजन कर जनपद वासियों को यातायात के प्रति जागरूक किया जाता है । इसी सिलसिले में यातायात विभाग द्वारा यातायात सप्ताह के पांचवें दिन पीआरडी के जवानों और एनसीसी कैडेटों के सहयोग से शहर में एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली यातायात विभाग कार्यालय से शुरू होकर शहर की सड़कों से होती हुई वापस यातायात कार्यालय पर आई । इस रैली के दौरान एनसीसी कैडेटों और पीआरडी के जवानों ने अपने हाथ में सड़क सुरक्षा के नियमों की तख्तियां लेकर सदर कोतवाली के पास से होते हुए घंटाघर पहुंचे और वहां से सावरकर चौक तालाब पुरा होते हुए तुवन चौराहे से वापस यातायात कार्यालय आए। जहां पर रैली का समापन किया गया।