Surprise Me!

घोड़ी पर बैठा रहा दूल्हा, बैंड-बाजा वालों को पुलिस पकड़ ले गई थाने

2020-11-25 41 Dailymotion

घोड़ी पर बैठा रहा दूल्हा, बैंड-बाजा वालों को पुलिस पकड़ ले गई थाने<br />#Ghodi baitha raha #Dulha #Baze walo ko #Le gyi police <br />मथुरा घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हा घोड़ी पर बैठ कर खुश हो रहा था और बैंड बाजे वाले फिल्मी गानों की धुन बजाने में मस्त थे लेकिन जैसे ही बैंड-बाजे वाले और घोड़ी चढ़ा दूल्हा सड़क पर थाने के सामने से गुजर रहे थे तभी पुलिस भी हरकत में आ गई। दूल्हे के आगे आगे बैंड-बाजा बजाते चल रहे बैंड वालों को पुलिस ने रोक लिया और सभी को उनके साज के साथ थाने में बिठा दिया वहीं घोड़ी चढ़ा दूल्हा यह सब देख रुआंसा हो गया। हालांकि बाद में स्थानीय संभ्रांत लोगों के अनुनय-विनय के बाद पुलिस ने बैंड वालों को हिदायत देकर छोड़ दिया।<br />

Buy Now on CodeCanyon