Surprise Me!

भारतीय किसान संघ के संस्थापक श्रध्देय दत्तोपंतजी ठेंगड़ी के जन्मशताब्दी वर्ष का समापन समारोह आयोजित हुआ

2020-11-25 8 Dailymotion

<p>भारतीय किसान संघ के संस्थापक श्रध्देय दत्तोपंतजी ठेंगड़ी के जन्मशताब्दी वर्ष का समापन समारोह पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किया गया। शुभारंभ में भगवान बलराम व श्रद्धेय दत्तोपंतजी के चित्र पर माल्यार्पण किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सीताराम प्रजापति ने की, मुख्यअतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगरसिंह सिसोदिया व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह गोसंवर्धन प्रमुख थे| आपने कहा कि आज जन्मशताब्दी वर्ष का समापन व सदस्यता अभियान की शुरुआत है पूर्व में 412 गांव में सदस्यता की थी इस वर्ष जिले का एक गांव सदस्यता मैं ना छुटे ऐसा प्रयास किया जाएगा| वक्ताओं ने दत्तोपंतजी के जीवन पर प्रकाश डाला, इसके बाद सभी कार्यकर्ता रैली के रूप में हनुमान मंदिर पहुँचे जहाँ प्रथम रसीद हनुमानजी की काट कर सदस्यता अभियान की शुरुआत की।</p>

Buy Now on CodeCanyon