Surprise Me!

जयमाल के दौरान लड़की ने अचानक शादी से किया इनकार

2020-11-26 7 Dailymotion

जयमाल के दौरान लड़की ने अचानक शादी से किया इनकार<br />#jaymal ke dauran #Ladki ne #Shadi se kiya mana <br />जयमाल के दौरान दूल्हा हुआ बेहोश, तो लड़की ने किया शादी से इनकार। परिजनों ने दूल्हे और उसके पिता को बनाया बंधक, इलाकाई पुलिस की मौजूदगी में हुई पंचायत में ढाई लाख में हुआ समझौता। कंधई कोतवाली के रखहा का मामला। यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कंधई कोतवाली के रखहा गांव के रामचन्द्र गुप्ता के दरवाजे पर पहुची बारात तो डीजे की धुन पर नाचगाने के साथ द्वारचार की रस्म के बाद बराती भोजन में व्यस्त हो गए तो वही दूसरी तरफ जयमाल की रस्मे शुरू ही हुई थी कि अचानक दूल्हा बेहोश होकर गिर पड़ा जिसके बाद लड़की ने शादी से इनकार कर दिया और मिर्गी की बीमारी की आशंका में परिजन भी शादी करने से इनकार कर दिए। बाराती तो वापस हो लिए लेकिन दूल्हे के साथ ही भाई और पिता को घरातियों ने जाने से रोक दिया और बंधक बना लिया। सोलह घण्टे बाद तक बिचौलिए दोनों परिवारों में समझौते को लेकर पंचायत चलती रही लड़की वाले पांच लाख रुपये हर्जाना की मांग किए तो लड़के के पिता ने इतना धन दे पाने में असमर्थता जताई।

Buy Now on CodeCanyon