Surprise Me!

लखनऊ-वाराणसी NH पर प्याज लादकर जा रही DCM अज्ञात वाहन में घुसी, ड्राइवर-क्लीनर की मौके पर दर्दनाक मौत

2020-11-28 2 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बीती देर रात लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम गाड़ी अज्ञात वाहन में जा घुसी। हादसे में डीसीएम ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो शवों की कागजी कार्यवाही पूरा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित धरौली मोड़ के निकट की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात ग्रामीणों से सूचना मिली कि मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित धरौली मोड़ के निकट डीसीएम गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और काफी जद्दोजहद के बाद ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाला, दोनो बुरी तरह ख़ून में लथपथ थे। उन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचवाया जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon