Surprise Me!

Ayodhya: Ram Barat का कार्यक्रम रद्द, Covid 19 की वजह से लिया गया फैसला । वनइंडिया हिंदी

2020-11-28 59 Dailymotion

Ram Barat, That Depicted Marriage Procession Of Lord Ram Cancelled This Yr Due To COVID <br /> <br />हर साल बड़े धूमधाम से अयोध्या में निकलने वाली राम बारात रद्द कर दी गई है। राम बारात रद्द करने की वजह कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को माना जा रहा है. राम बारात अयोध्या के कारसेवकपुरम से जनकपुर जाती थी। ये बारात हर पांच साल में निकलती है। विश्व हिंदू परिषद और धर्म यात्रा महासंघ ने ये फैसला साधु-संतों से विचार करने के बाद लिया है। श्रद्धालुओं से घर में ही रहकर पर्व मनाने का अनुरोध किया गया है. वीएचपी के प्रवक्ता शरद शर्मा ने ये जानकारी देते हुए बताया, कि इस साल बारात को रद्द किया गया है. और लोगों से अपने घरों में और मंदिरों में ही रहकर पर्व मनाने का अनुरोध किया गया है. <br /> <br />#India #UttarPradesh #RamBarat #Ayodhya #COVID19

Buy Now on CodeCanyon