Surprise Me!

NH 30 पर सीओ सिटी ने ई रिक्शा चालक को पीटा-दी गालियां, वीडियो वायरल

2020-11-28 2 Dailymotion

<p>लखनऊ-रायबरेली: कानपुर के बिकरू कांड और हाथरस में रेप पीड़ित बिटिया की मौत के बाद देर रात पुलिस द्वारा जबरन अंतिम संस्कार कराए जाने के बाद से यूपी पुलिस निरंतर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। जिससे सरकार बार-बार विपक्ष के निशाने पर आ रही और सरकार को जवाब नही बन रहा। अब मित्र पुलिस के कारनामों का ताजा मामला डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली का है। यहां आईजी एसएन साबत जिले के दौरे पर आने वाले थे, ठीक पहले ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे सीओ सिटी डॉ अंजनी चतुर्वेदी ने वर्दी की खुलेआम धौंस दिखाई। उन्होंने रायबरेली-लखनऊ एनच 30 के रतापुर चौराहे पर गरीब ई-रिक्शा चालक को न सिर्फ बेरहमी के साथ जमकर पीटा बल्कि चौराहे पर ही जमकर मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। गरीब ई रिक्शा चालक की पिटाई करते हुए सीओ सिटी डॉ अंजनी चतुर्वेदी कैमरे में कैद हो गए और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीओ सिटी डॉ अंजनी चतुर्वेदी एनच पर दिनदहाड़े एक गरीब ई रिक्शा चालक को एडीजी की मौजूदगी में जमकर पीटा और माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी।</p>

Buy Now on CodeCanyon