Surprise Me!

300 परिवारों को लॉटरी के जरिए हुआ पीएम आवास योजना के तहत आवास का आवंटन

2020-11-28 45 Dailymotion

<p>इंदौर में आज मास्टर प्लान के तहत बनने वाली सड़क की जद में आने वाले प्रभावितों को प्रधानमंत्री आवास एवं राजीव योजना के अंतर्गत बनाए गए फ्लैट का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया। 300 से अधिक परिवारों को सर्वसुविधा युक्त आवासीय इकाइयां आवंटित की गई। दरअसल शहर के यातयात को सुगम बनाने के उद्देश्य से नगर निगम और स्मार्ट सिटी के माध्यम से जवाहर मार्ग ब्रिज से चन्द्रभागा ब्रिज तक सरस्वती नदी के किनारे मास्टर प्लान में प्रस्तावित 24 मीटर चौड़ी और 400 मीटर लम्बाई की सड़क का निर्माण 14 करोड़ की लागत से किया जाना है। इस सड़क निर्माण में बाधक 300 परिवारो को आज नगर निगम द्वारा आवास योजनाओ में निर्मित सर्व सुविधा युक्त आवासीय इकाइयां का आवंटन लॉटरी पद्धति के माध्यम से किया गया। वही इस लॉटरी के हितग्राहियो के चयन की प्रकिया शासन की मार्गदर्शिका के अनुसार की गई है। इसके साथ ही साऊथ तोड़ा बस्ती के वो रहवासी जो अत्यंत खराब वातावरण में जीवनयापन करने को मजबूर है, उन्हे भी आवासीय इकाइयां का आवंटित किया गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon