माँ की गोद से मासूम को छीन ले गया भेड़िया<br />#Maa ki god se #masoom ko chhina #Bhediya <br />बहराइच में माँ की गोद से 11 माह को बच्चे को छीन ले गया आदमखोर भेड़िया, घर से 1 किलोमीटर दूर बच्चे को घायल अवस्था में छोड़ कर भागा भेड़िया.<br />घर के आंगन में 11 माह के बच्चे को गोद मे लेकर ख़िला रही थी मासूम की चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों को लगभग 1 किलोमीटर दूर खून से लथपथ हालत में मिला मासूम।