Surprise Me!

रहीमगढ़ खाल में मगरमच्छ देखा गया

2020-11-29 3 Dailymotion

<p>मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में आने वाली अंतर्गत गांव रहीमगढ़ खाल में मगरमच्छ देखा गया| सीतामऊ रहीमगढ़ तत्काल सूचना दी, मेरे खेत के पास खाल के किनारे मगरमच्छ है| करीबन 9 मीटर लंबा की सूचना पर पायलट बालाराम शर्मा आरक्षक 156 महावीर सिंह तुरंत मौके पर पहुंच कर वन विभाग की टीम के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग के टीम के सुपुर्द किया गया| </p>

Buy Now on CodeCanyon