Surprise Me!

वन विभाग की बड़ी लापरवाही, 10 दिन से दहशत में जी रहे हैं लोग

2020-11-30 67 Dailymotion

वन विभाग की बड़ी लापरवाही, 10 दिन से दहशत में जी रहे हैं लोग<br />#van vibhag ki laparwahi #10 din se aise ji rahe hain log<br />फर्रुखाबाद में बीते 10 दिन से वन विभाग और ग्रामीणों के लिए लगातार मुसीबत बने जंगली जानवर (तेंदुए)ने आज ग्रामीणों पर हमला कर दिया।ग्रामीणों के शोर मचने पर जंगली जानवर गन्ने में कही खो गया। वन विभाग 1 सप्ताह से खाली पिंजंरा लगाकर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। आज उसकी तलाश ड्रोन कैमरे से की गयी| फिलहाल वन विभाग अब तेंदुए के द्वारा किसी नई घटना को करने का इंतजार कर रहा है| थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर, अम्बरपुर, गोटिया, सबलपुर में वन विभाग को तेंदुए के नए चिन्ह फिर मिले| फिलहाल उसके लिए क्षेत्र में पानी, भोजन और सुरक्षा के लिए गन्ने की फसल जंगल जैसा माहौल पैदा कर रही है| वहीं तस्वीर में देखा जा सकता है कि हजारों बीघा में खड़ी गन्ने की फसल तेंदुए को सुरक्षा और वन विभाग के लिए मुसीबत वन गयी है| जो उसे पकड़ने में रोड़ा बनी है|जब इस मामले में ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वन विभाग ने पिंजरा लगाकर सिर्फ खानापूर्ति की है खाली पिंजरा लगा दिया उसमें जंगली जानवर के लिए कोई चारा नहीं रखा वन विभाग ना तो कोई बहार से टीम को भी बुला रहा है और ना ही कोई कारगर कदम उठा रहा ह। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि गन्ने की फसल में एक तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जाए तो हो सकता है जंगली जानवर पकड़ा जाए।

Buy Now on CodeCanyon