Surprise Me!

रामपुर में मजार गिराने के बाद डीएम ने दिया यह बयान

2020-11-30 70 Dailymotion

रामपुर में मजार गिराने के बाद डीएम ने दिया यह बयान<br />#Rampur me #Mazar girane ke baad #Dm ne diya bayan<br />रामपुर सुबह अर्ली मॉर्निंग नगरपालिका के बुलडोजर ने सैकड़ों साल पुराने मजार को जमींदोज कर मजार का मलवा भी वहां से उठाकर दूसरी जगह फेंक दिया । सैकड़ों साल के मजार पर हुई इस कार्रवाई को लेकर मजार की सेवा करने वाले समेत कुछ अन्य लोगों को भी नगर पालिका की इस कार्येवाही से बड़ा सदमा लगा है, तो वही रामपुर जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि ये जगह उद्धान विभाग की थी। उद्धान विभाग की जमीन पर कोई मजार होने का न तो कोई नक्शा है और न ही उस मजार को लेकर कोई मजार का कोई इतिहास है। कुछ लोगों ने यहां पर ये बना दिया । यहां पर गलत किर्याएँ होती थीं, विकास के कार्यों को आगे बढ़ाना है उसी कार्येवाही को ध्यान में रखकर ये कार्येवाही की गई है। डीएम ने ये भी साफ किया है कि अगर यहां पर मजार होता तो उसके अभिलेख भी होते पर उक्त मजार को लेकर कोई इतिहास व रिकार्ड न तो नगर पालिका में है ना ही रजा लाइब्रेरी की किसी किताब में इस मजार कोई जिक्र होना नही पाया गया मजार के नाम का सवाल है तो जंजीर वाले बाबा का मजार बरेली में हैं यहां पर कोई नही।

Buy Now on CodeCanyon