Surprise Me!

BJP की सरकार न होने से हैदरबाद में धार्मिक उन्‍माद नहीं है : मौलाना अली कादरी

2020-11-30 7 Dailymotion

भाग्य लक्ष्मी के मंदिर से निकलेगा 'भाग्यनगर' का रास्ता? हैदराबाद के नाम पर घमासान, क्यों चिढ़े ओवैसी भाईजान? निजाम की निशानियों का 'महिमामंडन' कब तक? इन सवालों पर सीरत उन नबी के चेयरमैन मौलाना अली कादरी ने कहा, अगर हैदराबाद के ओवैसी साहब को किसी ने भगाया है तो मैं इस बात के लिए दीपक चौरसिया को चुनौती देता हूं कि वो सबूत दिखाएं. हैदराबाद आईटी हब है. बीजेपी सरकार नहीं होने से यहां धार्मिक उन्माद नहीं है. जो निजाम कल्चर की बातें कर रहे हैं, यहां पर जगह-जगह उनकी निशानियां मौजूद है. ये वही निजाम हैं जो चीन से लड़ाई के वक्त देश को 5 टन सोने की मदद दिए थे.#NizamCultureOver #DeshKiBahas

Buy Now on CodeCanyon