बैंक मैनेजर और स्टाफ पर किसान ने लगाए यह गंभीर आरोप <br />#Bank manager aur staff par #Kishan ne lagaye #Gambhir aarop<br />ललितपुर। यह ग्रामीण क्षेत्र के किसान द्वारा कृषि भूमि पर किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट बनवाई गई थी जिसका खाता गांव के ग्रामीण बैंक में खुला गया था और उसके खाते में 1 लाख रुपये भी जमा थे। जब वह बैंक अपने खाते से पैसा निकालने के लिए पहुंचा तब बैंक अधिकारियों ने बताया कि उसके खाते में पैसा ही नहीं है । यह सुनकर उसके होश उड़ गए और उसने डीएम को ज्ञापन देकर मामले में समुचित कार्यावाही करने की भी मांग उठाई, किसान के साथ धोखाधड़ी का यह मामला थाना गिरार के सर्वयूपी ग्रामीण बैंक का है। इस मामले में थाना गिरार के अंतर्गत ग्राम पीडार निवासी पीड़ित किसान उदल ने जिला अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया उसने कस्बा गिरार स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक से केसीसी खाता क्रमांक 96468800015746 खोला था जिसमें करीब एक लाख रुपया जमा था।