Surprise Me!

गंगा नदी के 30 मॉनिटरिंग स्थलों में से 28 की स्थिति खराब

2020-12-01 30 Dailymotion

गंगा नदी के 30 मॉनिटरिंग स्थलों में से 28 की स्थिति खराब<br />#Ganga nadi #Pardushan #Monitring #28 ki halat kharab<br />लखनऊ. अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं कि इस बात का खूब प्रचार किया गया कि कोरोना काल में लाॅक डाउन में गंगा के प्रदूषण में अभूतपूर्व कमी आयी है। पर यह थोड़े दिन की खुशी निकली। यूपीपीसीबी की रिपोर्ट ने इस खुशी को काफूर कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि गंगा की निर्मलता बुरी तरह प्रभावित हुई है। गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिजनौर से लेकर गाजीपुर तक जिन 30 जगहों पर गंगा के प्रदूषण की माॅनिटरिंग करता है। इन जगहों पर गंगा जल को तय मानकों पर परखा जाता है और यह देखा जाता है कि उनमें खतरनाक जीवाणु और प्रदूषण का स्तर कितना है। उनमें से 28 माॅनिटरिंग सेंटरों पर प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब और चिंताजनक मिली है। मलजनित और दूसरे जीवाणुओं की भरमार पाई गई है। ये जीवाणु उन जगहों पर भी बढ़े हैं जो तीर्थ स्थल कहे जाते हैं। 13 स्थानों पर बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) भी मानक से काफी अधिक पाया गया है।

Buy Now on CodeCanyon